वेतन न मिलने से परेशान मलेरिया कर्मचारियों ने जिला अधिकारी से वेतन दिलवाने की लगाई गुहार

पिछले 72 दिन से उनका कोई मानदेय नहीं मिला है

बरेली। जिला अस्पताल के मलेरिया विभाग में संविदा पर काम कर रहे कर्मचारियों ने वेतन न मिलने पर जिला अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर वेतन दिलवाने की गुहार लगाई। उनका कहना है वह जिला अस्पताल के अंतर्गत मलेरिया विभाग में संविदा पर कार्यरत हैं। इससे पूर्व उनका मानदेय सेवायोजन कार्यालय में पंजीयन करवाने के नाम पर रोका गया। पंजीकरण करवाने के उपरांत भी उनको मानदेय के नाम पर आश्वासन का लॉलीपॉप दिया जा रहा है। इससे उनके सामने 2 जून की रोटी जुटाना के भी लाले पड़े हुए हैं।मलेरिया विभाग में संविदा पर काम करने वाले अभय टंडन बताते हैं, पिछले 72 दिन से उनका कोई मानदेय नहीं मिला है। बिल भी बनाकर जिला अस्पताल के संबंधित अधिकारी को दे दिया गया। लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है। जबकि हालत यह हैं घर चलाना भी मुश्किल है। दीपावली का त्यौहार भी आर्थिक तंगी के चलते अंधेरे में मानना पड़ेगा।