
बरेली । दूरदर्शन केंद्र के सामने स्थित शांतिकुंज गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राएं पिंक एवं ऐतिहासिक शहर जयपुर की अपना तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण पूर्ण कर आज बरेली वापस लौटे ।

भ्रमण के दौरान छात्रों ने अपने शिक्षकों के साथ अरावली श्रृंखला में स्थित जयपुर के विभिन्न दर्शनीय स्थलों, जो अब राज्य और देश की धरोहर हैं जैसे- आमेर का किला, नाहरगढ़ किला, ज्योग्राफिकल पार्क ,जल महल, सिटी पैलेस ,हवा महल, भूलभुलैया, जंतर मंतर ,, अल्बर्ट म्यूजियम, गोल्फ क्लब, बिरला मंदिर एवं बापू बाजार आदि दर्शनीय एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर उक्त स्थानों की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को देखा और समझा l


बच्चों के लिए यह शैक्षिक भ्रमण बहुत ही अद्भुत रहा l जयपुर भ्रमण के दौरान राजस्थानी लोक कला और संस्कृति को भी नजदीक से जानने और समझने का पूरा अवसर विद्यालय द्वारा छात्राओं को दिया गया l

शैक्षिक भ्रमण में बच्चों के साथ उनकी प्रधानाचार्य राधिका चंद, जानकी बिष्ट ,रेनू यादव, पूजा केसरवानी ,अंजली ,बबीता ,शिवानी यादव ,शिल्पी मौर्य, शिवानी यादव, दीपू, मनोरमा,अजय कुमार एवं अवधेश यादव आदि शामिल रहे l