शान-ओ-शौकत से निकाले गए बारावफात के जुलूस, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने किया स्‍वागत

बरेली: आंवला में बारावफात का जुलूस शान-ओ-शौकत के साथ निकाला गया। जुलूस की शुरुआत सीरत कमेटी के सरपरस्त सैय्यद आबिद अली ने परचम कुशाई करके वारह बुर्जी मस्जिद से जुलूस किला, त्रिपोलिया, भूमि विकास बैंक होते हुए पारंपरिक मार्गों से गुजरने के बाद घेर अन्नू खां में संपन्न हुआ। जुलूस में शिरकत कर रहे लोगों का कस्बे से गुजरते समय पुष्प वर्षा कर कस्बे के वाशिंदों ने जोरदार इस्तकबाल किया।

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने स्टेट बैंक तिराहे पर जुलूस में शामिल लोगों पर फूल वर्षा कर स्वागत किया। हाफिज कारी रजा अली, हाफिज रईस व रकाती ने धार्मिक ग्रंथ की तिलावत की। इसमें सैय्यद आबिद अली, विकार अली, मशकूर खान, मुन्नै शफीक, अफसर खान, आफताब अहमद, साबिर कातिब, अवनीश तिवारी, नंदकिशोर मौर्य, धर्मपाल सिंह, जितेंद्र शर्मा, महावीर सिंह यादव। पप्पू प्रधान, गनीखान, जोहिन खान, रजनीश तिवारी मौजूद रहे।

शान-ओ-शौकत से निकाले गए बारावफात के जुलूस, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने किया स्‍वागत

खुशी के साथ निकाला गया जुलूस

कोतवाली आंवला क्षेत्र के गांव दरावनगर, फुंदननगर, रहगांव, अलीगंज थाना क्षेत्र के गैनी, मंडोरा, खैलम में भी खुशी का इजहार करते हुए बारावफात का जुलूस निकाला गया। सुरक्षा को लेकर एसडीएम गोविंद मौर्य, तहसीलदार अर्चित गुप्ता, कस्‍बा लेखपाल सुमोद चौहान, इंस्‍पेक्टर सतीश कुमार, कस्‍बा इंचार्ज विश्व देव सिंह, एसआई महाराज सिंह अतिरिक्‍त पुलिस बल के साथ शुरू से अंत तक मौजूद रहे।

शान-ओ-शौकत से निकाले गए बारावफात के जुलूस, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने किया स्‍वागत