शास्त्री जी देशभक्त ईमानदार और बफादार नेता थे : अजय शुक्ला

चित्रों पर माला अर्पण के पश्चात पुष्पांजलि अर्पित की गई

बरेली । महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में 2 अक्टूबर के उपलक्ष्य में राष्ट्रपिता एवं महात्मा स्वर्गीय मोहनदास करमचंद गांधी जी की जयंती पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती एवं प्रसिद्ध स्वाधीनता संग्राम सेनानी व पूर्व सांसद स्वर्गीय मसूरिया दिन पासी की जयंती संयुक्त रूप से मनाई गई एवं इन सभी के चित्रों पर माला अर्पण के पश्चात पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर हुई विचार गोष्ठी में बोलते हुए महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि महात्मा गांधी का देश के प्रति योगदान सर्व विदित है भारत देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी उनके योगदान की सराहना की जाती है। उन्होंने आजीवन देश की एवं जनता की भलाई के लिए और देश को आजादी दिलाने के लिए अनेक आंदोलन किए जिस में उन्होंने सत्य और अहिंसा का मार्ग अपनाया। उन्होंने सामाजिक एकता पर बल दिया वे सभी धर्मों का सम्मान करते थे और राष्ट्रीय एकता के सशक्त समर्थक थे उन्होंने देशहित में और समाज हित में अनेक कार्य किए जिसके कारण उन्हें महात्मा के ख़िताब से नवाज़ा गया साबरमती के लाल की कूटनीति से आखिरकार अंग्रेजों को घुटने टेकना पड़े और उन्हें देश छोड़कर जाना पड़ा ।लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता के खातिर उन्हें अपनी जान गवानी पड़ी और गोडसे नाम के व्यक्ति ने एक प्रार्थना सभा में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी उन्होंने मृत्यु को स्वीकार करते हुए अपने हत्यारे को भी क्षमा कर दिया। उन्होंने नफरत से परे हटकर देश को मोहब्बत भाईचारे का पैगाम दिया। उनके जन्मदिन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए । महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह एक सच्चे देशभक्त ईमानदार और बफादार नेता थे उनके त्याग और बलिदान को नकारा नहीं जा सकता वह एक ऐसी अनमोल और बेहतरीन शख्सियत थे जिन्होंने सरकारी खजाने का कभी दुरुपयोग नहीं किया और हमेशा देश और राष्ट्र हित में कार्य किया। उन्होंने अपनी जानदार और शानदार विदेश नीति से पड़ोसी देश पाकिस्तान ही नहीं बल्कि विदेशी ताकतों को भी अपनी विदेश नीति का लोहा मनवाया संपूर्ण विश्व में उन्होंने यह साबित भी कर दिया कि भारत किसी के आगे घुटने नहीं टेकेगा और ना ही वह किसी विदेशी शक्ति से मदद लेगा और वह भारत की प्राचीन संस्कृति को विलुप्त नहीं होने देंगे । उन्होंने एक सशक्त प्रधानमंत्री के रूप में भारत को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने और उन्नति की ओर ले जाने में अपना विशेष योगदान दिया ।
अजय शुक्ला महानगर इस अवसर पर प्रेम प्रकाश अग्रवाल, पीसीसी सदस्य योगेश जौहरी,महानगर जनरल सेक्रेट्री डॉक्टर सर्वत हुसैन हाशमी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल देव शर्मा, पार्षद जहीरूद्दीन उर्फ मुन्ना, पार्षद महशर खान पार्षद सादिक अंसारी, पूर्व पीसीसी मुकेश वाल्मीकी, महासचिव फिरोज खान, सचिव पप्पू सागर, सचिन रतन सक्सेना ,साजिद उर्फ दानिश, नुजहत खान, रतन सक्सेना एडवोकेट, जिलाध्यक्ष सेवादल अवनीश बक्शी”टोनू” प्रदेश सचिव सेवा दल मोहम्मद मूसा खान ,अशोक कुमार बौद्ध, मुजम्मिल हुसैन, कबील अहमद, नासिर अब्बासी, शमी बेग,अफसार खान, नाजिम हुसैन,सचिव मोहम्मद इस्लाम खान उर्फ डायरेक्टर, रफीक अहमद ठेकेदार, रईस आलम आदि प्रमुख रहे।