शाहदाना वली दरगाह पहुचा चादरों का जुलूस

बाद नमाज ए असर 5: बजे सरकार शाहदाना वली का कुल शरीफ होगा,रात को महफिले समा का प्रोग्राम होगा।

बरेली । कुतुबे बरेली सरकार शाहदाना वली रहमतुल्लाह अल्हे के उर्स के चोथे दिन की शुरुआत बाद नमाज ए फजर कुराने पाक की तिलावत हुई सलातो सलाम का नजराना सलीम रजा ने पेश किया इसी कड़ी ठिरिया निज़ामत खा से जमा माज़िद के इमाम साहब आदिल अली खा की सरपरस्ती में चादरों का जुलूस लेकर चले अबरार खा,जहन आलम, मोहम्मद मियां, तसव्वर अली खा, तस्लीम खा, अपने परंपरागत रास्ते ठिरिया निजामत खा से नकटिया चौकी सैटेलाइट शामतगज होता हुआ दरगाह शरीफ पर पहुंचे वहां चादर व गुल पोशी कर हिंदुस्तान में अमनो अमन खुश हाली तरक्की के लिए खुसूसी दुआ की दिन भर दरगाह पर लंगर भी किया सदर यूसुफ इब्राहिम ने जुलूस में शामिल सभी की दस्तारबन्दी फूल मालाओं से स्वागत किया, मचेन्ट ए सोसियेशन ने शाहदाना वली के दरबार मे प्रमुख अधिकारी संरक्षक जफर बेग ,महानगर अध्यक्ष राजीव एरन , केसर खा, रिजवान नियाजी, विजय कुमार, बबलू जाफरी, वसीम खा, मुकीम खा,अरसलान खा,निसार अहमद,ने चादर पोशी कर दुआ की, सपा के महानगर अध्यक्ष शमीम खा सुल्तानी,सोनू कश्यप, मोसिन अहमद,बावर अली, सनी मिर्ज़ा, वकार अहमद,अशफाक चोदरी, अशफाक गाज़ी, दीपक शर्मा, जोहरी ,मोहित सक्सेना ने भी दरगाह पर चादरे पेश कर दुआए खेर की दरगाह के मुतवल्ली अब्दुल वाज़िद खा बब्बू मिया ने,सभी की दस्तारबन्दी की दिन भर दरगाह पर हाजिरी देने वालों का ताता लग रहा बाद नमाज़े असर चन्द मियां अशरफी ने मिला दे पाक का नजराना बारगाह शाहदाना वली में पेश किया रात 10:00 बजे से कलियर शरीफ से अये फनकार निज़ाम साबरी,ने सरकार की शान में कहां मेरी आंखों को आता हो वो ज़िया दान वली आपको देख करू जलवा नुमा दाना वली इस कलाम पर लोगो ने खूब वह वही की मोबिन नियाज़ी, शमीम सलीम ने कलाम पड़े,उर्स के सारे प्रोग्राम दरगाह के मुतवल्ली अब्दुल वाजिद खां नूरी उर्फ बब्बू मियां की देखरेख में हुए।
,कुल की व्यवस्था देखने वालों में मुख्य रूप से, हाजी अबरार खा, गफूर पहलवान गुल्लन खा, अब्दुल सलाम नूरी, ज़र्दब साबरी, भूरा , जावेद खा,साबरी, शान खा, वसी खा,परवेज खा, हनीफ मियां, आसिफ सकलैनी, सलीम रजा,शानू गोसी , इमरान रज़ा, आदि सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे ।
मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने बताया कल बाद नमाज ए असर 5: बजे सरकार शाहदाना वली का कुल शरीफ होगा,रात को महफिले समा का प्रोग्राम होगा।