बरेली । श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एसआरएमएस सीईटी) में शनिवार को दो दिवसीय ‘वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव जेस्ट-2023’ का शानदार समापन सूफी रॉक बैंड “रॉकनामा बैंड” की प्रस्तुति से हुआ। गायिका बैंड की धुन और गायिका शाहीन सलमानी की आवाज से सजे गानों ने सर्द होती शाम का अहसास भुला दिया। जिससे स्टार नाइट में उपस्थित विद्यार्थी और अन्य सभी गणमान्य लोग रात गहराने तक झूमते रहे। इससे पहले श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के चेयरमैन व अध्यक्ष देव मूर्ति ने जेस्ट 2023 में आयोजित सभी 38 सांस्कृतिक स्पर्धाओं के विजेताओं को ट्राफी और सर्टिफिकेट प्रदान किए।
जेस्ट का सबसे आकर्षक इवेंट स्टार नाइट के रूप में शनिवार शाम आयोजित हुआ। जिसमें सूफी रॉक बैंड “रॉकनामा बैंड” ने अपनी प्रस्तुति दी। इसकी मुख्य गायिका शाहीन सलमानी देर शाम जब अपने बैंड के साथ स्टेज पर पहुंची, विद्यार्थियों ने उनका इस्तकबाल किया। उन्होंने भी इस खूबसूरत शाम को, न भूलने वाली यादगार शाम बनाने का ऐलान किया। उन्होंने फिल्म कबीर सिंह के चर्चित गाने कैसे हुआ.. कैसे हुआ… तू इतना जरूरी कैसे हुआ से स्टार नाइट की शुरुआत की। पहले ही गाने पर स्टेज के नीच मौजूद सभी लोगों ने उनका साथ दिया और अपने प्यार में खोते चले गए। इसके बाद तो शाहीन सलमानी ने हालिया चर्चित हुए पाकिस्तानी गायक अली सेठी और शाई गिल के गाने अग लावां मजबूरी नूं, आन जान दी पसूरी नू, जहर बने हां तेरी, पी जावां मैं पूरू नूं को अपने स्वर देकर माहौल में और भी रूमानियत घोल दी। इसके बाद तो शाहरुख खान की फिल्म जवान का गाना मैं ता चालेया तेरी ओर, तेरा चालेया है ज़ोर, गायक अरिजीत सिंह के कर्णप्रिय गाने केसरिया तेरा इश्क है पिया, हंग जाऊं तो मैं हाथ लगाऊं और जो भेजी थी दुआ वो जाके आसमा से यूं टकरा गई को आवाज देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इंग्लिश गानों के कद्रदानों को भी उन्होंने निराश नहीं किया और चर्चित गायिका सिया के गाने चीफ थ्रिल्स को प्रस्तुत किया। रहमान की बहुचर्चित फिल्म बांबे के गाने हम्मा हम्मा की धुन बजते ही श्रोताओं ने भी उनका साथ देना शुरू कर दिया और पूरे पंडाल में उनके साथ सभी हम्मा हम्मा गाने लगे। इसके साथ ही कई अन्य फरमाइशी गानों को उन्होंने अपनी आवाज दी और महफिल को रूमानियत से सूफियाना तक ले गईं। शाहीन का कर्णप्रिय प्रस्तुति में उनका साथ बैंड में शामिल विक्की एनी (की बोर्ड), कमल कुमार (परकसन), अनुभव कुमार (ड्रम), पुनीत सलूजा (लीड गिटार), बॉब (बेस गिटार) ने दिया।
इससे पहले ‘वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव जेस्ट-2023’ के दूसरे दिन का आगाज हैंड्स फ्री पेंटिंग से हुआ। इसके बाद अंताक्षरी, कौन बनेगा चैंपियन, युगल गीत, इंस्ट्रूमेंटल, स्ट्रीट प्ले, शार्ट प्ले जैसी 15 स्पर्धाओं में प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति, ट्रस्टी ऋचा मूर्ति जी, ट्रस्ट सलाहकार सुभाष मेहरा, एसआरएमएस सीईटी के डीन एकेडेमिक्स डा.प्रभाकर गुप्ता, एसआरएमएस सीईटीआर के प्रिंसिपल डा.एलएस मौर्या, मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल एयरमार्शल (सेवानिवृत्त) डा.एमएस बुटोला, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. आरपी सिंह, पैरामेडिकल कालेज की प्रिंसिपल डा.जसप्रीत कौर, नर्सिंग कालेज के प्रिंसिपल डा.अनीस चंद्रन, प्लेसमेंट सेल के डायरेक्टर डा.अनुज कुमार, फार्मेसी की डायरेक्टर डा.आरती गुप्ता, लॉ कालेज के डायरेक्टर डा.नसीम अख्तर, डीएसडब्ल्यू डा.सोवन मोहंती, चीफ प्रॉक्टर डा.जितेंद्र यादव, डा.कपिल भूषण, डा. दीपाली अग्रवाल, डायरो अध्यक्ष श्रुति सक्सेना, सचिव सुधांशु वर्मा, वर्व अध्यक्ष आयुष मिश्रा, सचिव आरुषि मौर्या, कनेक्सस अध्यक्ष नकुल, सचिव महरीन, केयरिंग हैंड अध्यक्ष रश्मि और सचिव मेघा और सभी फैकेल्टी मेंबर मौजूद रहे।