शिवसेना ने कर्मठ, पुराने शिवसैनिको का किया सम्मान

सम्मान समारोह का शुभारंभ स्व बालासाहेब ठाकरे जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं मां भवानी की वंदना से किया गया।

बरेली। स्थानीय शिवसेना कार्यालय, किला फाटक रोड बरेली पर शिवसेना (एकनाथ शिंदे), बरेली टीम ने कर्मठ, श्रावण सप्तनाथ परिक्रमा यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं एवं पुरानी नींव से जुड़े उन सभी शिवसैनिको को सम्मानित किया जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन बलिदान किया और अयोध्या जन्मभूमि आंदोलन कार सेवा में रासुका काटी एवं जेल भी गए।

शिवसेना ने कर्मठ, पुराने शिवसैनिको का किया सम्मान
शिवसेना ने कर्मठ, पुराने शिवसैनिको का किया सम्मान

सम्मान समारोह का शुभारंभ स्व बालासाहेब ठाकरे जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं मां भवानी की वंदना से किया गया।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में पूर्व जिला प्रमुख संतोष उपाध्याय एवं पूर्व मंडल महासचिव दिवाकर आर्य एवं पूर्व जिला सचिव गौरीशंकर राजपूत ने सभी शिवसैनिको‌ का उत्साह वर्धन किया एवं हिन्दू राष्ट्र, सनातन धर्म संस्कृति के प्रति जागरूक रहने को कहा ।।
दिवाकर आर्य ने कहा कि अयोध्या जन्मभूमि का श्री राम मंदिर केवल अकेले भाजपा के प्रयास और बलिदान से नहीं बन रहा है इसमें शिवसेना का भी योगदान और बलिदान सम्मिलित रहा है ।
सभी कर्मठ शिवसैनिको, पुराने पदाधिकारियों को बरेली सप्त नाथनगरी भगवान भोलेनाथ के सात नाथों का संयुक्त चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया । इस मौके पर महानगर प्रमुख महानगर प्रमुख धनपाल सिंह , संगठन मंत्री डॉ अनिल मिश्रा, मनीष यादव , जिला उपाध्यक्ष अवनीश मिश्रा , जिला सचिव नवीन सक्सेना , जिला महासचिव संतोष सिंह , विजय मिश्रा , दीपक सिंह , विजय मिश्रा , मनीष पाठक , अवनीश मिश्रा , नवीन शर्मा , सोनू सिंह , संजय चंद्रा , आदि शिव सैनिक उपस्थित रहे।