बरेली। कालीबाड़ी स्थित श्री विष्णु बाल सदन जूनियर हाई स्कूल में गाँधी जयंती व शास्त्री जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रबंधक सुधीर कुमार अग्रवाल व अध्यक्ष हरिश्चंद्र अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती, महात्मा गांधी व पूर्व प्रधान मंत्री शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण करते ही कार्यक्रम प्रारंभ हो गया।

इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रमों के साथ गांधी जी व शास्त्री जी के प्रेरक प्रसंगों पर आधारित लघु नाटिकाएं प्रस्तुत की व उनके चरित्र पर प्रकाश डालते हुए प्रसंग भी सुनाएं इसी के साथ छोटे बच्चों ने कविताएं सुनाई व गांधी जी और शास्त्री जी रूप धारण करके आए। जिन्हें प्रबंध कमेटी द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष हरिश्चंद्र अग्रवाल प्रबंधक सुधीर कुमार अग्रवाल , प्रधानाचार्य मंजू खत्री , प्रेम शंकर अग्रवाल , संजय गोयल , राम प्रकाश अग्रवाल , सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल , नरसिंह मोदी , शशिकांत मोदी एवं शिक्षिका वर्ग उपस्थित रहा।
अंत में प्रधानाचार्या मंजू खत्री ने सभी को गांधी जयंती और शास्त्री जयंती की बधाई दी ।