संघ ब्लॉक अध्यक्ष हरनारायन राजपूत, ब्लॉक मंत्री महेश बाबू एवं ब्लॉक कोषाध्यक्ष राजेश कुमार मौर्य निर्विरोध बने

भोजीपुरा ब्लाक कमेटी ने एडीओ पंचायत को पुष्प गुच्छ देकर आशीर्वाद प्राप्त किया

बरेली। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जनपद शाखा बरेली की ब्लॉक इकाई भोजीपुरा के ब्लॉक अध्यक्ष हरनारायन राजपूत के नेतृत्व में ब्लॉक कमेटी के समस्त पदाधिकारियों ने शशांक सक्सेना, सहायक विकास अधिकारी पंचायत विकास खण्ड भोजीपुरा को पुष्प गुच्छ देकर आशीर्वाद प्राप्त किया । एडीओ पंचायत ने कहा, “स्वच्छता ही सेवा है” एवं “विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान” को आप सभी संघ पदाधिकारी एवं कर्मचारी पूरी लगन, मेहनत व ईमानदारी से कार्य करके उक्त कार्यक्रम को सफल बनाएँ। इससे विकास खण्ड भोजीपुरा का नाम जनपद बरेली एवं उत्तर प्रदेश में रोशन होगा ।

भोजीपुरा ब्लाक कमेटी ने एडीओ पंचायत को पुष्प गुच्छ देकर आशीर्वाद प्राप्त किया

संघ ब्लाक कमेटी भोजीपुरा के निर्विरोध चुनाव, गठन होने पर एडीओ पंचायत शशांक सक्सेना, वरिष्ठ कर्मचारी नेता सर्वेश कुमार मौर्य, महेश पटेल, संजय मौर्य, विद्याराम, इन्द्रपाल ने ब्लॉक अध्यक्ष हरनारायन राजपूत, ब्लॉक मंत्री महेश बाबू, ब्लॉक कोषाध्यक्ष राजेश कुमार मौर्य, ब्लॉक सम्प्रेक्षक राकेश कुमार, संगठन मंत्री अजय कुमार ब्लॉक प्रभारी संजीव कुमार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। संघ ब्लॉक कमेटी के पदाधिकारियों को संघ व कर्मचारी हित में कार्य करने की सलाह दी ।