बरेली। थाना शाही क्षेत्र के गांव फिरोजपुर निवासी भूरे का पुत्र अरमान की शादी बहेड़ी क्षेत्र के गांव सकरस की रहने बाली रवीना से हुई थी दोनों पति-पत्नी साथ रहते थे आठ माह से अरमान और उसकी पत्नी रवीना दोनों लोग रवीना के मायके सकरस में रहने लगे। अरमान को 11 नवंबर को ससुराल वालों ने रूहेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया और अरमान के बहनोई गुलाम साबिर को फोन करके सूचना दी की अरमान की तबीयत खराब है रूहेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती है।
गुलाम साबिर ने अरमान के भाई मोहम्मद अखलाक को सूचना दी मोहम्मद अखलाक अस्पताल पहुंचे अरमान बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती था अरमान को डॉक्टर ने जवाब दे दिया बहा से अरमान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया उपचार के दौरान अरमान की मौत हो गई मोहम्मद अखलाक का आरोप है कि ससुराल वालों ने अरमान की पिटाई की है जिस कारण उसकी मौत हुई है मोहम्मद अखलाक ने थाना बारादरी में ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।