बरेली। सखी लेडीज ग्रुप की तरफ से धनतेरस व दिवाली के उपलक्ष में कुछ उपहार वितरण किए गए शहर की कुछ बस्तियों में लेडिस ग्रुप की तरफ से खिले,खिलौने, दिए , बताशे ,मिठाई वितरण किए गए दिवाली के दिए तेल आदि का वितरण किया गया व सभी के लिए दिवाली शुभ हो ऐसी बधाई दी गई दिवाली का त्योहार सभी के जीवन में खुशहाली लाए ऐसी कामना के साथ सभी ने बस्ती में जाकर बस्ती के लोगों के साथ कुछ समय व्यतीत किया। रचना सक्सेना ने सभी को बधाई दी और कहा महालक्ष्मी जी व गणेश जी की कृपा सभी पर बनी रहे त्योहार सभी के लिए खुशहाली लाए नीतू गुप्ता ,पायल,नंदा सभी उपस्थित रहे।