बरेली । सखी लेडीज ग्रुप का दिवाली से प्रारंभ किया गया जिसमें सभी सखियों ने खूब इंजॉय किया दिवाली के उपलक्ष में गणेश वंदना से प्रारंभ कर पार्टी में डांस, बेस्ट ड्रेसअप,बेस्ट हेयर स्टाइल, सिंगिंग आदि कंपटीशन में पुरस्कार वितरित किए रंगोली व दिवाली में लगने वाले आइटम का स्टाल भी लगाया गया जिसमें महिलाएं अपने पैरों पर खड़े होकर रोजगार भी प्राप्त कर रही हैं इस लेडिस ग्रुप का मकसद महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा करना है जो महिलाएं घर में कार्य कर रही हैं उनको एक प्लेटफॉर्म देकर रोजगार उपलब्ध कराना है लेडीज सखी की सदस्य रचना सक्सेना, नीतू गुप्ता ,पायल, प्रियंका, सीमा, मंजू , प्रीती,अंजू बिनीता, सोनी , पूनम , राधा , मंतशा ,अनीता सभी सदस्यों उपस्थित रहे।
सखी लेडीस ग्रुप का दिवाली की पार्टी से हुआ प्रारंभ
लेडिस ग्रुप का मकसद महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा करना है
Prev Post