बरेली । दिनाक 10 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष संजीव कुमार सक्सेना के कैम्प कार्यालय पर नेता जी मुलायम सिंह यादव को पुण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए , कार्यक्रम दोपहर तीन बजे आकाश पुरम स्थित कार्यालय पर हुआ, गोष्ठी को संबोधित करते हुए सपा के महासचिव संजीव यादव ने अपने छात्र जीवन में नेता जी द्वारा आशीर्वाद के किस्से सुनाकर नेता जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए, संजीव कुमार सक्सेना ने कहा की आज देश की राजनीति पथ भ्रष्ट हो गई है उसे सिर्फ मुलायम सिंह यादव के सिद्धांत ही सही राह पर ला सकते है, प्रमोद बिष्ट ने कहा की नेता जी ने देश के जवानों के पार्थिव शरीर को उनके घर तक लाने की जो शुरुआत की उसका देश ऋणी है,
वरिष्ठ नेता चंद्र सेन सागर ने कहा की दलितों पिछड़ों के मसीहा थे मुलायम सिंह यादव,पूर्व महानगर अध्यक्ष ज़फ़र बेग ने कहा की नेता जी ने सदा विकास की राजनीति की,पूर्व चेयरमैन ठिरिया निजावत खां किस्मत अली ने कहा की नेता जी सभी धर्मो को साथ लेकर चलते थे, गोष्ठी का संचालन पूर्व प्रवक्ता हैदर अली ने किया, आज के कार्यक्रम में संजीव कुमार सक्सेना, चंद्र सेन सागर, संजीव यादव, प्रमोद बिष्ट, जफर बेग, हैदर अली, किस्मत अली, सुरेन्द्र सोनकर, गौरव सक्सेना, अरविंदर सिंह बेदी, इश्तियाक सकलेनी, गोकर्ण यादव, मोहित भारद्वाज, राशिद खान, अक्षय मैसी, रिजवान,अमित, फैज़, आदि प्रमुख थे।