सरकारी कार्यालय व शिक्षण संस्थानों मे बापू को याद कर शहीदों को नमन किया

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित किये

बरेली। तहसील क्षेत्र के सरकारी कार्यालय,शिक्षण संस्थाओं व सामाजिक संस्थाओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर, उनके दिखाए गए रास्ते पर चलने का आवाहन किया। उप जिला अधिकारी गोविंद मौर्य ने तहसील परिसर में ध्वजारोहण के उपरांत, महापुरुषों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया।

मदर्स प्राइड कान्वेंट स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाया
मदर्स प्राइड कान्वेंट स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाया

कस्बे के मदर्स प्राइड कान्वेंट स्कूल में निदेशक नारायण सिंघल,प्रधानाचार्य पुनीत सिंघल ने महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर छात्रों को उनके द्वारा बनाए गए नियमों व सिद्धांतों की जानकारी देने के साथ ही गांधी जी के सपनों को साकार करने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया। अलीगंज के सद्गुरुकुलम कॉन्वेंट स्कूल में महापुरुषों की जयंती धूमधाम से मनाई गई,निदेशक मुकुट यादव ने छात्रों को बापू के द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने का आवाहन किया। यहां पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर वक्ताओं ने महापुरुषों से संबंधित अपने विचार व्यक्त किये।