बरेली । पीड़ित महिला ने पति , सास , ससुर , देवर द्वारा मारपीट प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की है।
थाना बारादरी क्षेत्र के कुतुब शाह की मजार के पास रहने वाली निशा पत्नी आबिद ने एसएसपी ऑफिस में पत्रकारों को बताया की पति शराब पीने का आदी है रोजाना अपनी बहन के कहने पर मारपीट करता है उसके अलावा मेरे सास, ससुर , देवर भी मेरे साथ मारपीट करते हैं मुझे घर से निकाल दिया । मेरे छोटे भाइयों पर दबाव बनाते हैं उक्त लोग मेरे साथ मारपीट के अलावा मेरी हत्या का कई बार प्रयास कर चुके हैं मेने थाना बारादरी में शिकायत की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही करने की मांग की है।