बरेली । नकटिया की रहने बाली रीता देवी साई भक्त है बह श्री शिरडी साई सर्बदेव मंदिर श्यामगंज आती है हर गुरुवार को उन्होने बाबा साई से अपना स्वयं का घर हो जाए अर्जी लगाई होगी उनकी अर्जी बाबा साई नाथ ने पूरी कर दी आज उन्होने बाबा साई को एक चांदी का मुकुट अर्पित किया इसी तरह से लगातार कभी साई के तो कभी बाबा श्याम के चमत्कार देखने को मिल रहे है बाबा श्याम को अभी एक साल भी नही हुआ है लेकिन अभी से कई परिवार ऐसे आए जिनके मुहं से बाबा की कृपा के चर्चे सुनने के लिए मिल रहे है कुछ भक्त ऐसे आए जिनके यहां शादी के कई वर्ष बीत जाने के बावजूद कोई बच्चा नही हुआ डाक्टरो का इलाज कराने के बावजूद लेकिन श्यामगंज मंदिर आकर उन लोगो ने बाबा श्याम से अपनी अर्जी लगाई बाबा श्याम की कृपा से बहुत जल्द उनके घरो एक नन्हे मुन्हे की किलकारियां गूंजेगी उधाहरण के लिए रूहेलखंड विश्वविद्यालय मे कार्यरत रामग्रीश की बेटी का विवाह हुए बहुत समय हो चुका था लेकिन कोई बच्चा नही हुआ बहुत जल्द उनकी बेटी के घर मे खुशियां आने बाली है सेम उन्ही के पास डोहरा मोड पर एक कालोनी से एक यादब बेटी आई जिसकी सादी चार पांच वर्ष हो गए कोई बच्चा नही हुआ लेकिन बाबा श्याम की श्याम की कृपा से उसके यहां भी बहुत जल्द खुशियां आएगी। पंडित सुशील पाठक ने कहा हम बाबा साई नाथ बाबा श्याम से यही प्रार्थना करते है हमसे जो भी पूजा-पाठ हो पाता है उसका सारा पुण्य सभी श्याम साई भक्तो को मिले और उनके घरो खुशियां आए ऐसी हमारी साई श्याम से प्रार्थना है ।
साईनाथ की कृपा कहिए या चमत्कार
बाबा साई को एक चांदी का मुकुट अर्पित किया
Prev Post