साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय ने 8 स्वर्ण,5 रजत एवं एक कांस्य पदक प्राप्त किया

प्राचार्य प्रोफेसर अनुपमा मल्होत्रा एवं डॉ प्रीति वर्मा क्रीड़ा अधिकारी ने सभी विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाइयां दी

बरेली। महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन महाराजा हरिशचंद्र पीजी कॉलेज, मुरादाबाद द्वारा किया गया।

साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय ने 8 स्वर्ण,5 रजत एवं एक कांस्य पदक प्राप्त किया
साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय ने 8 स्वर्ण,5 रजत एवं एक कांस्य पदक प्राप्त किया

इस प्रतियोगिता में साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय, बरेली की महिला प्रतिभागियों ने विभिन्न भार वर्ग एवं प्रतिस्पर्धा में कुल 14 पदक (8 स्वर्ण,5 रजत एवं एक कांस्य पदक)प्राप्त किये l आकांक्षा सक्सेना (42 किग्रा)2 स्वर्ण, दीक्षा शर्मा (70 किग्रा)दो स्वर्ण,रीतिशा (42 किग्रा) एक स्वर्ण, समरीन (74 किग्रा) एक स्वर्ण, खुशी गुप्ता (78 किग्रा)2 स्वर्ण, चांदनी (58 किग्रा)एक रजत, शारदा (54 किग्रा) 2 रजत मानसी वर्मा (46 किग्रा)2 रजत, आरती कश्यप (46 किग्रा)एक पदक कांस्य पदक । इस टीम की टीम मैनेजर मोहित जौहरी रही। साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनुपमा मल्होत्रा एवं डॉ प्रीति वर्मा क्रीड़ा अधिकारी ने सभी विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाइयां दी|