साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा शैक्षिक भ्रमण तीर्थ स्थल संकिसा पहुचे

शैक्षिक भ्रमण इतिहास विभाग की डॉ सीमा गौतम के निर्देशन में ले जाया गया

बरेली । साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय बरेली के इतिहास विभाग द्वारा एक शैक्षिक भ्रमण बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा ले जाया गया। संकिसा में जाकर सभी छात्राओं ने बौद्ध मठ मंदिर देखें। बौद्ध स्तूप और गज स्तंभ को भी छात्राओं द्वारा देखा गया। शैक्षिक भ्रमण इतिहास विभाग की डॉ सीमा गौतम के निर्देशन में ले जाया गया इससे पहले भी प्रत्येक वर्ष इतिहास की छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण ऐतिहासिक स्थलों पर ले जाया जाता रहा है। संकिसा की प्राचीनता एवं ऐतिहासिकता को एस एस पीजी कॉलेज शाहजहांपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर दीपक सिंह प्राचीन इतिहास एवं पुरातत्व विभाग द्वारा छात्राओं को विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई l शैक्षिक भ्रमण के दौरान विभाग की डॉ अलका मिश्रा, कुमारी, अनम फातिमा भी उपस्थित रहीं। छात्राओं को वहां के स्थानीय गाइड फुरकन नाज एवं मंदिरों में उपस्थित बौद्धलंबियों द्वारा भी जानकारी प्राप्त हुई।