बरेली। सिरौली थाना के एक गांव में अधेड़ ग्रामीण ने मंदबुद्धि युवती को घर में बंद कर उसके संग दुष्कर्म किया। पड़ोसी महिलाओं ने दरवाजा बंद देख दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन अधेड़ ने दरवाजा नहीं खोला। पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ने की धमकी देकर बाहर निकाला । इस बाबत पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया ,उसकी 16 वर्षीय बेटी मंदबुद्धि है वह बुधवार की शाम को घर से 50 मीटर दूर कूड़ा डालने गई थी । वापस आते समय गांव के ही अधेड़ आरोपी ने अवैध तमंचा दिखाकर उसको घर के अंदर खींच लिया ।बेटी की चीखने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की लेकिन आरोपी ने नहीं खोला। दरवाजा तोड़ने की बात कहने पर आरोपी ने गेट खोला। बताया गेट खोलने पर देखा उनकी बेटी की हालत अस्त-व्यस्त थी।