लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित होगी। लोकभवन में होने वाली इस कैबिनेट बैठक में उप्र माता-पिता भरण पोषण एवं कल्याण नियमावली में संशोधन पर लग सकती है मुहर। 19 शहरों में पीएम ई बस सेवा शुरू करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही हैं।
शहरों में सड़क निर्माण से सम्बंधित सीएम ग्रिड योजना के नाम से नई योजना को भी मंजूरी मिल सकती है। परिवहन विभाग की ओर से सड़क दुर्घटना जांच योजना लागू होने की सम्भावना है। सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर पांच लाख मुआवजा देने की योजना पर भी मुहर लग सकती है।
सहकारी गन्ना समितियों और धान-गेहूं खरीद के लिए सहकारी समितियों को सरकारी बैंक गारंटी के प्रस्ताव को भी मिल सकती है अनुमति। एक्सप्रेस के किनारे औद्योगिक गलियारों के विकास एवं गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे व गंगा एक्सप्रेस वे को आगे बढ़ाने सम्बंधित योजना को भी मंजूरी मिलने की उम्मीद है।