सेवानिवृत उप निरीक्षकों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समारोह के दौरान भावभीनी विदाई दी

सेवानिवृत उप निरीक्षकों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समारोह के दौरान भावभीनी विदाई दी

बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को उपहार आदि भेंट करते हुए उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की कामना कर शुभकामनाओं सहित भावभीनी विदाई दी । रिजर्व पुलिस लाइन, बरेली स्थित सभागार में सेवानिवृत होने वाले पुलिसकर्मियों की विदाई के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। उपनिरीक्षक श्रीराम सिंह, सुभाष चंद्र पुलिसकर्मी स्वैच्छिक सेवानिवृत्त हुए । विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक नगर , क्षेत्राधिकारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।