स्कूटी खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद चाचा भतीजे को किया घायल

रोजाना की तरह आज सुबह स्कूटी खडी कर रहे थे

बरेली । स्कूटी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद के दौरान एक युवक पर दबंग ने लोहे की राड से हमला कर दिया जिससे दो लोग घायल हो गए उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
प्रेम नगर थाना क्षेत्र के जाटव पुरा नई बस्ती निवासी 35 वर्षीय कामरान हुसैन पुत्र अकील हुसैन और उसके चाचा शाकिर हुसैन को आज सुबह घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया जहां कामरान हुसैन ने बताया कि उसकी दुकान कोतवाली थाना क्षेत्र में सुनहरी मस्जिद के पास स्थित है जबकि कुछ ही दूरी पर उनके चाचा शाकिर की भी दुकान है वह अपनी दुकान के पास रोजाना की तरह आज सुबह स्कूटी खडी कर रहे थे इसी दौरान पास मे हीं किराए पर रहने वाले गुड्डू ने उनको स्कूटी खड़ी करने से रोक दिया और गाली गलौज की जिससे विवाद होने लगा वह अपने चाचा को बचाने पहुंचा तो गुड्डू ने अपने लड़के साहिल, शाहिद और वासिफ़ के साथ मिलकर चाचा के साथ मारपीट शुरू कर दी जैसे ही वह कामरान हुसैन चाचा को बचाने लगा तो हमलावरो ने उसके सिर में लोहे की राड मार दी जिससे चाचा और वह दोनों घायल हो गए शोर सुनकर मौके पर पहुंचे अन्य दुकानदारों ने मामले को रफादफा कराया लेकिन तब तक हमलावर मौका देखकर फरार हो गए घटना की शिकायत पुलिस से की गई तब पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी।