बरेली। महानगर के स्कूलो के बिजली के घरेलू कनेक्शनो को कामर्शियल मे किये जाने के विरोध मे आज बेसिक शिक्षा कल्याण समिति के शिष्टमंडल ने रामकिशन शुक्ला के नेतृत्व में चीफ इंजीनियर से मुलाकात की ।उन्होंन विभागीय आदेशो का जिक्र करते हुये तत्काल महानगर के विधुत कनेक्शनो को पुनः घरेलू किये जाने की पुरजोर मांग की ।
ज्ञात हो कि बिजली विभाग के अधिकारियो द्वारा अक्टूबर माह मे महानगर के निजी मान्यताप्राप्त प्राइमरी तथा जूनियर स्तर के स्कूलो के घरेलू बिजली कनेक्शनो को कामर्शियल श्रेणी मे परिवर्तित कर दिये गये थे ।अर्थात स्कूलो के एल एम वी 1 कनेक्शनो को एल एम वी 4 मे कर दिया गया। इसकी कोई सूचना तथा जानकारी स्कूल संचालको को भी नही दी गयी ।विभागीय अधिकारियो द्वारा ऑफिस मे बैठ कर ही सिस्टम मे छेडछाड कर घरेलू कनेक्शनो को कामर्शियल कर दिया गया।
स्कूल संचालको की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए बेसिक शिक्षा कल्याण समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष राम कृष्ण शुक्ला के नेतृत्व मे पदाधिकारियो के शिष्टमंडल ने बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर सै भेंटवार्ता की ।जहां समिति के प्रदेश संयुक्त सचिव अवनीन्द्र स्नातक ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश से मान्यताप्राप्त,कक्षा 1 से 5 तथा कक्षा 6 से 8 तक , पंजीकृत सोसाइटीज द्वारा संचालित एवं निजी व्यवस्था वाले स्कूल बिजली विभाग मे एल एम वी 1 श्रेणी मे आते हैं ।ऐसा विभाग द्वारा भी लिखित आदेश जारी किया गया है। लेकिन स्थानीय विभागीय अधिकारियो ने सभी आदेश व निर्देशो को दरकिनार कर अपनी दबंगई दिखाते हुए स्कूलो के कनेक्शनो को एल एम वी 4 मे परिवर्तित कर दिया है
श्री स्नातक ने कहा कि जो स्कूल,कालेज ट्रस्ट द्वारा अथवा कम्पनी द्वारा संचालित किये जाते है वो एल एम वी 4 की श्रेणी मे आते हैं।उन्होंने एल एम वी 4 मे परिवर्तित किया गये सभी स्कूलो के कनेक्शनो को पुनः एल एम वी 1 मे किये जाने की मांग की। उन्होंने मांग न माने जाने पर न्यायालय की शरण लिये जाने की भी बात कही ।
समिति के जिलाध्यक्ष विवेक कुमार सक्सेना ने कहा कि जानकारी के अभाव मे तथा विभागीय अधिकारियो के दबाव मे जिन स्कूलो मे एल एम वी 2 अथवा एल एम वी 4 मे कनेक्शन चल रहे है उनके कनेक्शन भी एल एम वी 1 मे परिवर्तित किये जाने चाहिए। उन्होंने बताया कि विभाग कामर्शियल कनेक्शन काटने मे आनाकानी करते है ।उन्होंने निचले स्तर के अधिकारियो को दिशा-निर्देश जारी किये जाने की बात कही।
प्रदेश उपाध्यक्ष राम कृष्ण शुक्ला ने कहा कि बेसिक शिक्षा कल्याण समिति स्कूल संचालको के हितार्थ पूरे प्रदेश मे संघर्ष कर रही है ।समिति किसी भी स्तर पर स्कूल संचालको का उत्पीड़न रोकने के लिए वचनबद्ध है।उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा कल्याण समिति जमीनी स्तर पर कार्य करती है तथा अपने स्कूल संचालक साथी का तन मन धन से सहयोग करती है । श्री शुक्ला ने बताया कि शीघ्र ही स्कूल संचालको की समस्याओ को लेकर जिलाधिकारी तथा शिक्षाधिकारियो सै समिति का शिष्टमंडल मुलाकात करेगा।
शिष्टमंडल मे समिति के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद फराज, प्रदेश सचिव मनोजकुमार मिश्रा, जिलाध्यक्ष विवेक कुमार सक्सेना, जिला महासचिव संतोष यादव एड, जिला प्रवक्ता विक्की शाक्य, महानगर अध्यक्ष प्रेम शंकर पटेल,महानगर उपाध्यक्ष डा, यू के दीक्षित आदि मौजूद रहे।