स्कूल में एंटी क्राइम एंटी करप्शन ट्रस्ट द्वारा शक्ति दीदी का आयोजन

हदीबा खान, बुशरा, आरती, खुशबू, हेमू पांडे को शक्ति दीदी का प्रमाण पत्र दिया

बरेली । थाना फरीदपुर क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर का सामाजिक संगठन एंटी क्राइम एंटी करप्शन ट्रस्ट द्वारा संचालित मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत शक्ति दीदी का आयोजन श्याम सुंदर कन्या इंटर कॉलेज फरीदपुर बरेली में किया गया जिसमें एंटी क्राइम एंटी करप्शन के पदाधिकारी द्वारा छात्रों को उनकी सुरक्षा से संबंधित हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी गई तथा किसी दुर्घटना व अप्रिय घटना में इन नंबरों का कैसे प्रयोग कर अपने आप की रक्षा करें तथा साथ में अपने परिवार व समाज की रक्षा कैसे करें इसके बारे में जानकारियां दी गई प्रदेश अध्यक्ष कमलजीत सिंह ने छात्रों को विस्तार से बताते हुए हेल्पलाइन नंबर 1090,181,1930,108,1076 1098, बारे में छात्रों को समझाया और साथ में कॉलेज के अध्यापिकाओं को उनके बारे में बताया कार्यक्रम में थाना फरीदपुर के थाना अध्यक्ष दयाशंकर ने साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से सबको बताया सब इंस्पेक्टर ज्योति त्यागी ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर के बारे में विस्तार में बताते हुए कहा की आपको किसी भी प्रकार की आने-जाने में कोई अपराधिक व्यक्ति आपको परेशान करता है तो आप इस नंबर पर फोन करके जानकारी दे सकती हैं और पुलिस प्रशासन आपका पूरा मदद करेगा कॉलेज की प्रधानाचार्य दीपा काला ने छात्रों से कहा कि आपको अगर आने-जाने में कोई परेशान करता है किसी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति परेशान करता है तब सब प्रथम आप स्कूल प्रशासन को बताएं जिसमें हम और पुलिस अधिकारी आपका पूरा सहयोग करेंगे आप का यह सुनहरा अफसर है शिक्षा को लेकर आप सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दें श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपने और स्कूल का नाम रौशन करें तथा कॉलेज की 5 छात्रों को इन हेल्पलाइन नंबर की सही जानकारी के उपरांत हदीबा खान, बुशरा, आरती, खुशबू, हेमू पांडे को शक्ति दीदी का प्रमाण पत्र दिया गया इन प्रमाण पत्रों को इंस्पेक्टर दयाशंकर के हाथों से वितरित कराया गया तथा इस कार्यक्रम में थाना फरीदपुर के इंस्पेक्टर दया शंकर जी का सराहनीय योगदान रहा, इस कार्यक्रम में एंटी क्राइम एंटी करप्शन के प्रदेश अध्यक्ष कमलजीत सिंह, मीडिया प्रभारी सुशील पॉल, तहसील अध्यक्ष रतिराम , इंस्पेक्टर थाना फरीदपुर दया शंकर, इंस्पेक्टर ज्योति त्यागी कांस्टेबल पल्लवी राजपूत, कांस्टेबल कृष्ण यादव, कांस्टेबल प्रशांत मलिक, सौरभ, आरती, वरिष्ठ कार्यकर्ता सलमान जमीर प्रधानाचार्य दीपा काला कॉलेज की मिशन शक्ति प्रभारी नीलम साथ में कॉलेज का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।