स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चलाया गया सफाई अभियान

बरेली: भारत सरकार द्वारा 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत कचरा मुक्त देश बनाना का संकल्‍प लिया गया है। इसी उद्देश्य से कैंट बोर्ड कार्यालय द्वारा गुरुवार को सदर बाजार के गोल मार्केट में धोपेश्वर नाथ मंदिर रोड पर सफाई अभियान चलाया गया।

कैंटोनमेंट बोर्ड के सफाई निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत कैंटोनमेंट बोर्ड पूरे कैंट क्षेत्र में बीआई बाजार, धोपेश्वर नाथ मंदिर, कैंट इलाके में विशेष प्रकार का सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दे रहे है, क्योंकि सफाई ही इंसान को स्वस्थ रखती है। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत कैंटोमेंट बोर्ड के हर वार्ड में सफाई अभियान जोरों पर जारी है। आज धोपेश्वर नाथ मंदिर पर मेला लगा है। मेले में भी सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चलाया गया सफाई अभियान

सफाई अभियान के दौरान सफाई निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी, सहायक सफाई निरीक्षक राजेश कुमार, सुपरवाइजर अभिजीत साथ मे अनेक सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।