बरेली । हिंदू धर्म के देवी देवी देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए हिंदू वाहिनी संघ की महिला प्रकोष्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष राखी शुक्ला के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल को संबोधित जिलाधिकारी कार्यालय में एसडीएम को ज्ञापन सोंपा ।
हिंदू वाहिनी संघ की महिला प्रकोष्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष राखी शुक्ला ने बताया उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा समय-समय पर भिन्न-भिन्न मंचो से हिन्दू धर्म के देवी देवताओं पर गलत व अशोभनीय टिप्पणी करते रहते हैं एवं पूर्व में कई बार हमारे पवित्र धार्मिक ग्रहन्थ श्री रामचरितमानस को भी अपशब्द कहते हुए उसकी प्रतियां भी फाड़ चुके है। जिससे हिन्दू धर्म को मानने वाले लोगों की आस्था को ठेस पहुंचती है जिससे समाज में काफी रोष व्यक्त है। सनातन धर्म मानने वाले लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य के विरूद्ध ठोस कार्यवाही करने की मांग की है ।
ज्ञापन देने वालों में हरिओम शर्मा , पूजा दुवे , डॉ नीतू सिंह , अभय उदय प्रताप सिंह , मंजू चौहान , पुष्पा शर्मा , कुशल अग्रवाल , अक्षय सिंह , भूपन्द्र सिंह , अजीत शर्मा , अमन कुमार , आशू श्रीवास्तव , सोनू , रीतू सिंह , रुद्र सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।