स्वास्थ्य निर्झर पत्रिका का हुआ विमोचन

मुख्य अतिथि द्वारा रोगियों और जनमानस को पत्रिका का वितरण किया गया

बरेली । अष्टम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस-2023 समारोह मे एस आर एम राजकीय आयुर्वेदिक कालेज बरेली द्वारा शुक्रवार को आयुष प्रमोद -2023 के अंतर्गत अष्टम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि बरेली कैंट के विधायक संजीव अग्रवाल एवं प्राचार्य एवं अधीक्षक प्रो डी के मौर्य एवं संस्था के समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं ने भगवान धन्वंतरि जी की पूजा अर्चना कर धन्वंतरि जयंती एवं राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस को हर्षोल्लास से मनाया गया!

स्वास्थ्य निर्झर पत्रिका का हुआ विमोचन
स्वास्थ्य निर्झर पत्रिका का हुआ विमोचन

जनमानस के लिए हितकारी, आरोग्य कारक, चिकित्सा विशेषज्ञ के अनुभवों का संकलन स्वास्थ्य निर्झर पत्रिका का विमोचन विधायक संजीव अग्रवाल एवं प्राचार्य अधीक्षक प्रो डी. के. मौर्य द्वारा किया गया पत्रिका का संपादन डॉ संतोष कुमार, चिकित्सालय प्रभारी / प्रवक्ता रोग निदान विभाग द्वारा किया गया!
मुख्य अतिथि द्वारा रोगियों और जनमानस को पत्रिका का वितरण किया गया। संजीव अग्रवाल द्वारा राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य मे दिनांक 31 अक्टूबर से 10 नबम्बर तक आयोजित कार्यक्रमों का समापन किया एवं छात्रों, शिक्षकों, चिकित्सकों कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री  मोदी के कारण आज पूरा विश्व आयुर्वेद का लोहा मान रहा है, और जनमानस मे आयुर्वेद की स्वीकार्यता एवं लोकप्रियता बढ़ी है! कार्यक्रम के अंत मे सभी ने आयुर्वेद दिवस की शपथ ली, कार्यक्रम मे स्वास्थ्य निर्झर पत्रिका का विमोचन विधायक संजीव अग्रवाल एवं प्राचार्य अधीक्षक प्रो डी. के. मौर्य द्वारा किया गया पत्रिका का संपादन डॉ संतोष कुमार, चिकित्सालय प्रभारी / प्रवक्ता आदि तथा छात्र छात्र उपस्थित रहे।