अंजुमन फैजाने नियाजिया को मिला प्रथम पुरुस्कार

अंजुमन फैजाने नियाजिया की खास बात ये है की इसकी ड्रेस हरे रंग की है

बरेली । जुलूसे मोहम्मदी स0अ0व0 की कमेटी अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लेमीन पुरान शहर की तरफ से अंजुमन फैजाने नियाजिया को प्रथम पुरुस्कार से नवाजा गया अंजुमन फैजाने नियाजिया खानकाहे नियाजिया की अंजुमन है जिसकी सदारत खानकाहे नियाजिया के साहबजादे व फैजाने नियाजिया सोसाइटी के बानी डॉ0 कमाल मियां नियाजी साहब करते है। इस अंजुमन में खानकाहे नियाजिया की तमाम साहबजादगान मुजूद रहते है । अंजुमन फैजाने नियाजिया की खास बात ये है की इसकी ड्रेस हरे रंग की है जो गुमबदे खजरा से मनसूब है । इस अंजुमन हर मजहब और मिलंत के लौग शरीक हुते है । अंजुमन फैजाने नियाजिया अदब के साथ चलती है जिसमे नात मनकबत और रसूल अल्लाह स0अ0व0 की सीरत पर तकरीर करते हुये खानवादे खानकाहे नियाजिया चलते है । डॉ0 कमाल मियां नियाजी साहब ने खीतब करते हुए कहा कि हमे ईद मिलादुन नबी स0अ0व0 हम सबको मनना चाहिए क्योंकि कि यह राहमतुल लील आलमीन की पैदाइश का दिन है इस दिन जयादा से जयादा खुशिया मानाना चाहिए हमे हुजूर स0अ0व0 के बताए हुए रास्ते पे चलना चाहिए गरिब व बेसहारा की मदद करना चाहिए क्योंकि हमारे नबी स0अ0व0ने फरमाया है कि हैमें इन से मुहब्बत करना चाहिए और उन्हीने अपील की के जुलूस को अदब ओर एहतराम के साथ उठान चाहिए एक दूसरे का खयाल रखना चाहिए।इस मोके पर हमजा मियाँ नियाजी, अली जैन नियाजी,मुत्तकी नियाजी, जाहिद मियाँ नियाजी,राजी मियाँ नियाजी, कासिम मियाँ नियाजी, जमी मियाँ नियाजी, सय्यद यावर अली नियाजी, राशिद नियाजी,यूसुफ हुसैन फहमी नियाजी, रिजवान नियाजी, मुस्लिम नियाजी, हसीन नियाजी, मुजाहिद नियाजी, फैज नियाजी आदि बड़ी तादाद मैं लोग मोजूद रहे।