बरेली । बेंगलुरु में आयोजित प्रतियोगिता में रिदम शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्राजील वर्ल्ड एथलेटिक चैंपियनशिप जो जनवरी 2024 में होनी है के लिए क्वालीफाई कर लिया है। रिदम शर्मा जो की बोल सुन नहीं सकती स्पेशल चाइल्ड है।100 मी और 400m हर्डल रेस में नेशनल मेडलिस्ट हैं और नियमित रूप से रेलवे ग्राउंड रोड नंबर चार पर अपने कोच अजय कश्यप से पिछले 3 साल से निशुल्क ट्रेनिंग ले रही हैं। रिदम का चयन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता ब्राजील के साउथ अमेरिका के लिए हुआ है।इस उपलक्ष में खेल प्रेमी डीआरएम इज्जत नगर रेखा यादव ने रिदम को शॉल और माला पहनकर आशीर्वाद दिया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ मे खेल सचिव अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्लेयर गीता शर्मा अरोड़ा ने भी उसके अच्छे भविष्य की कामना की।वही उनके अंतरराष्ट्रीय एनआई एस कोच अजय कश्यप ने हर्ष जताते हुए बताया कि इससे पहले भी दो स्पेशल बच्चे आसिफ और मेहताब जो चीन के ताइवान में मेडल ला चुके हैं रिदम से भी वह ऐसे ही अपेक्षा करते हैं। अजय कश्यप जो की पिछले 26 वर्षों से बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण देते आ रहे है।इनके प्रशिक्षण मे अब तक सैकड़ो बच्चे नौकरी में लग चुके हैं।और काफी बच्चे स्टेट और नेशनल खेल चुके हैं। कोच अजय की ट्रेनिंग के लिए काफी दूर दराज से बच्चे बरेली आकार रूम किराए पर लेकर प्रशिक्षण लेते हैं। रिदम के पापा अनुपम शर्मा प्राइवेट जॉब करते हैं। इनकी माता पूनम शर्मा गृहणी है। रिदम को हम सभी के सहयोग की आवश्यकता है। इस उपलक्ष में सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों ने रिदम को अग्रिम शुभकामनाएं दी।
अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन के लिए डीआरएम रेखा यादव ने रिदम को दिया आशीर्वाद
रिदम शर्मा जो की बोल सुन नहीं सकती स्पेशल चाइल्ड है
Next Post