लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बृहस्पतिवार को जेवर के भाजपा विधायक धीरेंद्र सिंह और अनूपशहर के भाजपा विधायक संजय शर्मा ने मुलाकात कर अग्निवीर योजना का विरोध करने के दौरान युवाओं पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने बताया कि सीएम ने इस पर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है।
भाजपा विधायकों ने सीएम को बताया कि अग्निवीर योजना के विरोध में विपक्षी पार्टियों की भ्रामक बातों में आकर आंदोलन में शामिल हुए प्रदेश के तमाम नौजवानों पर वर्ष 2022 में मथुरा, अलीगढ़, गोरखपुर, बस्ती, फतेहगढ़, रायबरेली, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, बलिया, आगरा, गौतमबुद्धनगर, वाराणसी व गाजियाबाद में करीब 51 मुकदमे दर्ज किए गए थे।इन युवाओं ने राष्ट्र सेवा की भावना से प्रेरित होकर सेना में भर्ती का सपना देखा था लेकिन विपक्ष द्वारा फैलाए भ्रम के कारण कई नौजवान अनजाने में विरोध प्रदर्शनों में शामिल हो गए थे। उन्होंने सीएम को एक पत्र सौंपते हुए आग्रह किया कि विभिन्न राजनीतिक दलों के बहकावे में आकर अग्निवीर योजना के विरोध में उतरे सभी निर्दोष युवाओं के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाए, ताकि प्रदेश का नौजवान अपने भविष्य को लेकर निश्चिंत होकर आगे बढ़ सकें और समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके।