अनाथालय के बच्चों संग मनाया बाल दिवस

इनके साथ थोड़ी खुशियां बांटकर हमें भी बहुत अच्छा लगता है

बरेली। सृजन वैलफेयर सोसाइटी ने अनाथालय के बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया। ये जानकारी साझा करते हुए अध्यक्ष डॉ दीक्षा सक्सेना ने बताया कि ये बच्चे समाज से कटे हुए हैं और इनके साथ थोड़ी खुशियां बांटकर हमें भी बहुत अच्छा लगता है। आज बाल दिवस पर बच्चों को हमने चाकलेट, जूस और बिस्किट, गिफ्ट्स आदि बच्चों में बांटें। सामान पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। आज तो बाल दिवस है वैसे भी समय – समय पर हम यहां आते रहते हैं। रविन्द्र शर्मा ने बताया कि हमने बच्चों के लिए अलमारी और किताबें भी अनाथालय में दी है जिससे ये बच्चे पढ़ लिखकर अपना मुकाम बना सकें। मीडिया प्रभारी अमित गौड़ ने बताया कि जब भी इन बच्चों की किसी जरूरत का पता चलता है, हमारी सोसाइटी तुरंत सहायता करती है। आज बाल दिवस बच्चों के साथ मनाकर और इनके खिलें चेहरे और खुशी देखकर हमें भी बहुत खुशी और संतोष मिला। इस अवसर पर डॉ दीक्षा सक्सेना,दीपक शर्मा, अमित गौड़, रविन्द्र शर्मा, दिलीप पाठक, राजीव सक्सेना , हरीश गंगवार आदि उपस्थित रहें।