बरेली। आंवला कोतवाली पुलिस ने तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से गौ वंशीय पशुओं के वध करने के औजार व अवैध तमंचा के साथ ही बिक्री के रुपए बरामद किए। थाना देवरनिया इलाके के रिछा गांव निवासी बेचा, फईम ,देवरनिया के मोहल्ला हिजामुद्दीन निवासी जान मोहम्मद को कोतवाली पुलिस ने मुखबर की सूचना पर आंवला बदायूं रोड पर गांव सिकरेड़ा के जंगल में गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर तस्करों के पास से आवारा पशुओं का वध करने के लिए कुल्हाड़ी, छुरी सहित अन्य औजार मिले। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया वह जंगल में घूम रहे आवारा पशुओं का वध करके उनके मांस की बिक्री कर देते हैं। उन्होंने अपने भागने वाले साथियों के नाम वसीम कुरैशी व भूरा निवासी थाना देवरनिया क्षेत्र बताया। तस्करों को पकड़ने वाली टीम मेंउ0नि0 सुखबीर सिह, लल्लू गिरी, आरक्षी पुष्पेन्द्र , प्रमोद कुमार , परवेन्द्र कुमार शामिल रहे।