आईएमसी फिलिस्तीन बच्चों और महिलाओं की मौत पर 17 नवंबर को करेगी प्रार्थना सभा

महिलाएं घरों में रहकर ही कुरान पाक का पाठ करें और तस्वीर पढ़ें और मारे गए लोगों को सबाब पहुंचाएं

बरेली । इजराइल का समर्थन वही लोग कर रहे हैं जिन्होंने आजादी की लड़ाई में कोई भाग नहीं लिया।
बरेली इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा  खान ने आज अपने निवास पर प्रेस वार्ता में यह घोषणा की 17 नवंबर को इस्लामिया मैदान में फिलीस्तीन बच्चों और औरतें की मौत पर जो इजरायल द्वारा बम गिराए जाने से मारे गए हैं पर एक विशेष प्रार्थना सभा और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि हम शांतिप्रिय लोग हैं दीपावली का पर्व है खुशियों का पर्व है इसमें गम और मौत की बात करना जायज नहीं है इसलिए हमने दीवाली के बाद इस कार्यक्रम को रखा है 17 नवंबर शुक्रवार के दिन इस्लामिया मैदान में फिलिस्तीन के लिए विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वह अपने घरों में रहकर ही कुरान पाक का पाठ करें और तस्वीर पढ़ें और मारे गए लोगों कोसबाब पहुंचाएं और मस्जिद अक्सा की हिफाजत के लिए दुआ करें मौलाना तौकीर रज़ा खान ने कहा कि भारत हमेशा फिलिस्तीन का समर्थन करता रहा है लेकिन भारत के प्रधानमंत्री ने अपना थोड़ा रुख बदला है उन्होंने वहां फिलिस्तीन में दवाइयां भेजी है तो मैं उसके लिए उनका शुक्रगुजार हूं लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि भारत सरकार का जो अपना स्टैंड फिलिस्तीन के समर्थन में रहा है वही रहना चाहिए गोदी मीडिया को लेते कहा कि उनको हमास दिखाई दे रहा है इजरायल द्वारा मासूम बच्चों और औरतों और अस्पतालों पर बम गिराकर मारा जा रहा है यह दिखाई नहीं दे रहा है यूक्रेन का युद्ध मीडिया में छाया रहा लेकिन फलस्तीनों की लड़ाई और इजराइल का अत्याचार किसी मीडिया को नहीं दिखाई दिया गोदी मीडिया को अत्याचार और जुल्म दिखाई नहीं दे रहा है न्याय का मामला होना चाहिए एकतरफा रिपोर्टिंग करना सही नहीं है । हमने 29 तारीख को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रोग्राम रखा था जिसको भारत सरकार ने इसकी परमिशन रद्द कर दी हमने कहा चलो कोई बात नहीं हम शांतिप्रिय लोग हैं दिवाली बाद अपना कार्यक्रम कर लेंगे अब 17 नवंबर को बरेली में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है उसके बाद अगली सभा हमारी दिल्ली में होगी और फिलीस्तीन के समर्थन में और इजरायल के विरोध में यह सभा की जा रही है इसराइल बम गिराये जा रहा है लेकिन कोई मुल्क उसका विरोध नहीं कर रहा है यह बड़ी अफसोसनाक बात है इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम न्याय पसंद और इंसाफ पसंद लोग हैं और शांतिप्रिय लोग हैं तो हम कोई भी ऐसा काम नहीं करेंगे जिससे शांति व्यवस्था को खतरा हो।