इजराइल ने किया हमास मिलिट्री कमांडर के घर पर अटैक, हमले में भाई की मौत का दावा

अमेरिका ने इजराइल को भेजी गोला-बारूद की पहली खेप, अब तक 2,150 मौतें

इजराइल और हमास के बीच जारी जंग का बुधवार (11 अक्‍टूबर) को पांचवां दिन है। इजराइल ने रातभर में गाजा में हमास के 200 ठिकानों पर हमले किए। इजराइली एयरफोर्स ने बताया कि उन्होंने हमास कमांडर मोहम्मद देइफ के पिता के घर पर हमला किया है। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले में देइफ के भाई की मौत हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजराइल और हमास की जंग में अब तक 2,150 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से लगभग 1,200 इजराइली हैं। वहीं, अब तक करीब 950 फिलिस्तीनियों की भी मौत हुई है। मंगलवार रात अमेरिका का पहला ट्रांसपोर्ट प्लेन गोला और बारूद के साथ इजराइल के नेवातिम एयरबेस पर पहुंच गया।

अमेरिका दे रहा इजराइल का साथ

दूसरी ओर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहली बार जंग को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह युद्ध अमेरिकी विदेश नीति की विफलता है। अमेरिका फिलिस्तीनियों के हित को नजरअंदाज कर रहा है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से युद्ध के हालात की जानकारी ली। साथ ही कहा कि अमेरिका, इजराइल के साथ है।