इनरव्हील बरेली ग्लो ने प्राइमरी स्कूल में कराई प्रतियोगिताएं

इनरव्हील बरेली ग्लो द्वारा अंगीकृत गाँव के प्राइमरी स्कूल में नवरात्र के उपलक्ष्य में प्रतियोगिताओ का आयोजन किया।

बरेली । इनरव्हील बरेली ग्लो द्वारा अंगीकृत गाँव के प्राइमरी स्कूल में नवरात्र के उपलक्ष्य में प्रतियोगिताओ का आयोजन किया।
इनर व्हील बरेली ग्लो के सदस्यों ने चार्टर प्रेसिडेंट डॉक्टर चारू मेहरोत्रा के नेतृत्व में adopted गांव मजहुआ में प्राइमरी विद्यालय में बच्चों के बीच प्रतियोगिताएं करवाई तथा पुरस्कार वितरण किया इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की व शिक्षाप्रद संदेश दिए जिसमें भारत की पहली महिला डॉक्टर आनंदी राव के जीवन संघर्ष पर आधारित नाटिका को बहुत अधिक पसंद किया गया इस अवसर पर डॉक्टर चारू मेहरोत्रा व अलका मेहरोत्रा ने बच्चों को पुस्तकें वितरित की तथा विद्यालय की अध्यापिकाओं को एवं आंगनवाड़ी के कार्यकर्ताओं को क्लब की ओर से उपहार वितरित किए ।

इनरव्हील बरेली ग्लो ने प्राइमरी स्कूल में कराई प्रतियोगिताएं
इनरव्हील बरेली ग्लो ने प्राइमरी स्कूल में कराई प्रतियोगिताएं

चार्टर प्रेसिडेंट डॉक्टर चारू मेहरोत्रा ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम जरूरी है जिससे बच्चों में आत्मविश्वास आता है साथ ही पढ़ाई में भी रुचि बढ़ती है।

इनरव्हील बरेली ग्लो ने प्राइमरी स्कूल में कराई प्रतियोगिताएं
इनरव्हील बरेली ग्लो ने प्राइमरी स्कूल में कराई प्रतियोगिताएं

इस अवसर पर मझुआ के प्रधान , अख्तर जनाब, बुंदन ख़ान , महाविध्यालय की प्राचार्या नूतन, बुशरा खान , शाज़िया हसन,मीना, आंगनवाड़ी की सुषमा, सावित्री, त्रिवेणी, सकीना आदि उपस्थित रहे इनर व्हील बरेली ग्लो के सदस्यों की ओर से अलका मेहरोत्रा ने सबका धन्यवाद दिया।