बरेली । इनर व्हील क्लब ऑफ़ बरेली प्राइड एंड पॉवर क्लब की तरफ से प्रेसिडेंट शालिनी अग्रवाल ने ब्रांडिंग का कार्यक्रम आयोजित किया । जिसमे इलेक्ट्रिक रिक्शा चालकों को टीशर्ट एवं उनके रिक्शों के लिए स्टेपनी कवर एवम् स्टिकर दिये गये । उसके बाद इलेक्ट्रिक रिक्शा दुवार इनर व्हील क्लब ऑफ़ बरेली प्राइड एंड पॉवर ने रैली निकाली।
डिस्ट्रिक चेयरमेन संध्या गुप्ता ने झंडी दिखा कर रैली का शुभारंभ किया। रैली बरेली की सड़कों पर इनर व्हील का परचम लहराती हुई घूमी। माननीया ने सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन किया, पूरे जोश के साथ सभी ने मिलकर बरेली की सड़कों पर इनर व्हील का परचम लहराया।
डिस्ट्रिक चेयरमैन संध्या गुप्ता , डिस्ट्रिक आईएसओ डॉक्टर नीलू मिश्रा , क्लब प्रेसिडेंट शालिनी अग्रवाल,क्लब सीजीआर बंदिता शर्मा, सीजीआर नूतन चौधरी, क्लब सदस्य प्रीति शर्मा, शालिनी मिश्रा,तजेंदर कौर,सुषमा गौतम,अमित गुप्ता,रुचि मारवाड़ी,शशि शर्मा, लता गुप्ता, रेखा सिंह,अमिता सिंह, मीना देवी,रामेश्वरी गुप्ता,दीपिका बरमानी,मंजुल अग्रवाल, स्पंदना अग्रवाल, आयुषी अग्रवाल, बबीता मेहरोत्रा,रिचा महेश्वरी,रचना गुप्ता,अंजू मिश्रा,नूतन चौधरी एवं अन्य सदस्य भी शामिल रहे।