बरेली । इनर व्हील क्लब बरेली साउथ ने शनिवार को रोटरी भवन में दिवाली उत्सव मनाया । दिवाली उत्सव का प्रारंभ गणेश लक्ष्मी की पूजा कर अध्यक्ष इंदु सेठी और सचिव प्रीती जिंदल ने किया ।
इस अवसर पर सुंदर परिधानों से सुसज्जित महिलाओं ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया । सदस्यों ने गीत संगीत के कार्यक्रम में गीत सुनाकर शमा बांध दिया । इस अवसर पर दिवाली थीम पर हाउसिंग कराई गई । जिसमें विजेता महिलाओं को उपहार प्रदान किए गए ।
महिलाओं ने दीए जलाकर वातावरण को सुंदर बनाया ।

महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विशेष हेल्थ वार्ता का आयोजन किया गया । जिसमें डाइटिशियन श्रुति अग्रवाल ने महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी काफी समस्याओं का समाधान किया । उन्होंने महिलाओं को खान-पान से जुड़ी बातों की जानकारी भी दी ।
कार्यक्रम का संचालन कविता अग्रवाल तथा रितु अग्रवाल ने बड़े सुंदर तरीके से किया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में रेनू अग्रवाल ,श्वेता अग्रवाल, सचिव प्रीती जिंदल, श्वेता तय्याल, सुनीता अग्रवाल, सरिता भारद्वाज, नीतू अग्रवाल, भावना अग्रवाल, मनीषा पांडे, नेहा जायसवाल, निधि अग्रवाल, नीना टंडन, रति गुप्ता, रंजना ठाकुर, संजना जैन, रूबी तनेजा, मनीष मेहरा, सी जी आर सीमा अग्रवाल, लता अग्रवाल, माला सक्सेना, बबीता कपूर, आदि का सक्रिय सहयोग रहा ।