उद्योग व्यापार सुरक्षा मण्डल ने महात्मा गांधी , लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई

दो दिन पूर्व संगठन ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंप पार्क की साफ़ सफ़ाई हेतु ज्ञापन सौंपा था

बरेली । प्रेम नगर क्षेत्र के मोहल्ला भूण स्थित गांधी जी के पार्क में उद्योग व्यापार सुरक्षा मण्डल के पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई । दो दिन पूर्व संगठन ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंप पार्क की साफ़ सफ़ाई हेतु ज्ञापन सौंपा था जिस पर कार्यवाही हुई और साफ़ सफ़ाई हुई संगठन ने नगर आयुक्त व कर्मचारियों का धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने गांधी जी की प्रतिमा व शास्त्री जी की प्रतिमा पर ज्योत जलाकर फूलमाला अर्पण की व पुष्प चढ़ाये । पदाधिकारियों ने स्थानीय जनता को स्वच्छता अभियान के तहत जागरूक रहने हेतु संदेश दिये व पार्क की साफ़ सफ़ाई हेतु स्लोगन लिखे पर्चे बाँटे और जागरूक किया ।

उद्योग व्यापार सुरक्षा मण्डल ने महात्मा गांधी , लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई
उद्योग व्यापार सुरक्षा मण्डल ने महात्मा गांधी , लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई

साथ ही पदाधिकारियों ने बच्चों को मिठाई व समोसे का वितरण किया और बच्चों को महात्मा गांधी व शास्त्री जी के विचारों का आदान प्रदान किया । शीघ्र ही संगठन पार्क के सौंदरीयकरण हेतु प्रयास करेगा ।
उक्त कार्यक्रम में तीनों महामंत्री शिवम् सक्सेना, प्रतीक धवन , नवीन राजपूत, महासचिव संजय शर्मा, दिलीप खुराना सचिव, अंकित आर्या संगठन मंत्री, पुनीत भसीन संगठन मंत्री, आकाश शर्मा संगठन मंत्री, व स्थानीय पार्षद कपिल कांत सक्सेना  व स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।