उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ की जनपदीय शैक्षिक गोष्ठी किया शिक्षकों का सम्मान

कार्यक्रम का शुभारंभ , झंडा गीत , माँ सरस्वती पूजन से किया किया गया

बरेली । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ( चंदेल गुट) की ओर से मनोहर भूषण इंटर कॉलेज बरेली में शिक्षक संगोष्ठी एवं शिक्षक समागम कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ की जनपदीय शैक्षिक गोष्ठी किया शिक्षकों का सम्मान
उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ की जनपदीय शैक्षिक गोष्ठी किया शिक्षकों का सम्मान
उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ की जनपदीय शैक्षिक गोष्ठी किया शिक्षकों का सम्मान
उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ की जनपदीय शैक्षिक गोष्ठी किया शिक्षकों का सम्मान

सम्मेलन में मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण पूर्व शिक्षक विधायक , विशिष्ट अतिथि प्रदेश महामंत्री राम बाबू शास्त्री पूर्व शिक्षक विधायक एवं बरेली – रामपुर स्थानीय निकाय विधायक कुंवर महाराज सिंह जिला विधालय निरीक्षक देवकी सिंह मुख्य वक्ता रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ , झंडा गीत , माँ सरस्वती पूजन से किया किया गया l तत्पशचात सभी अतिथियों का मालयार्पण कर सभी का स्वागत किया गया । जिला विधालय निरीक्षक ने आधुनिक समय में शिक्षक की भूमिका के नारे वताया साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी शिक्षक का कोई भी कार्य पड़ता है तो वह मुझ से मिलकर या फोन से मुझे अवगत करा सकता है ।

उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ की जनपदीय शैक्षिक गोष्ठी किया शिक्षकों का सम्मान
उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ की जनपदीय शैक्षिक गोष्ठी किया शिक्षकों का सम्मान
उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ की जनपदीय शैक्षिक गोष्ठी किया शिक्षकों का सम्मान
उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ की जनपदीय शैक्षिक गोष्ठी किया शिक्षकों का सम्मान
उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ की जनपदीय शैक्षिक गोष्ठी किया शिक्षकों का सम्मान
उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ की जनपदीय शैक्षिक गोष्ठी किया शिक्षकों का सम्मान

एम एल सी कुंवर महाराज सिंह ने शिक्षक की भूमिका का महत्व वताया, पुरातन समय में सिंह की महिमा के वारे में एवं गुरूकुल के समय को याद किया प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण ने संगठन की भूमिका के वारे में बताया एवं शिक्षकों की संगठन में सहभागिता की भूमिका के वारे में वताया। उन्होंने नयी और पुरानी पेंशन के अंतर के वारे में शिक्षकों को बताया, साथ ही आगामी पुरानी पेंशन की वहाली के आंदोलन के लिए शिक्षकों के लिए तैयार रहने को कहा ।

उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ की जनपदीय शैक्षिक गोष्ठी किया शिक्षकों का सम्मान
उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ की जनपदीय शैक्षिक गोष्ठी किया शिक्षकों का सम्मान
उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ की जनपदीय शैक्षिक गोष्ठी किया शिक्षकों का सम्मान
उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ की जनपदीय शैक्षिक गोष्ठी किया शिक्षकों का सम्मान

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से बर्ष 2020 से या उसके बाद से नियुक्ति पाये सभी सभी नये प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों , शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित में आत्माराम इंटर कॉलेज बल्लिया के पुष्कर सिंह , पवन श्रीवास्तव , कंचन राघव, मधुबाला राठौर , विवेक शर्मा, सुभाष इंटर कॉलेज आंवला के अनुराग , वीना थापा , मेजर सुरेश भटनागर हाई सेकेंडरी कुड्डा से संजीव भारद्वाज , पूजा मिश्रा , शैलेंद्र कुमार , आटामांडा इंटर कॉलेज से पुष्कर कुमार , हरिओम , दीपेश कुमार , भारत इंटर कॉलेज भोजीपुरा से आलोक कुमार , ललित कुमार , साहू ठाकुरदास इंटर कॉलेज धौरा से शैलेश मिश्रा , फैयाज अली , मोहम्मद इरफान , वेद प्रकाश , वीर देव , मीना कुमारी , अमित सक्सेना ,

उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ की जनपदीय शैक्षिक गोष्ठी किया शिक्षकों का सम्मान
उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ की जनपदीय शैक्षिक गोष्ठी किया शिक्षकों का सम्मान
उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ की जनपदीय शैक्षिक गोष्ठी किया शिक्षकों का सम्मान
उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ की जनपदीय शैक्षिक गोष्ठी किया शिक्षकों का सम्मान

गांधी इंटर कॉलेज शाही से नरेश गंगवार , योगेन्द्र गंगवार , ब्रह्मा देवी इंटर कॉलेज मीरगंज से अपेक्षा वर्मा , मंजू भारती , शोभा , आर पी इंटर कालेज मीरगंज से गवर्नर सिंह , नीरज कुमार , अमित कुमार , किरण सिंह , नितेश कुमार , कपिल शर्मा , एस वी इंटर कालेज से सरोज वाला , सुनील वर्मा , गुलाबराव इंटर कॉलेज से रंजीत कुमार वर्मा ,एम जी एम इंटर कालेज बहेडी से पंकज , राजवीर , अरशद , गुंजन , कृष्णा , इंटर कालेज सहोडा से धीरज भट्ट , गजेंद्र मिश्रा , रविकांत मिश्रा , गुरु पाल सिंह ,

उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ की जनपदीय शैक्षिक गोष्ठी किया शिक्षकों का सम्मान
उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ की जनपदीय शैक्षिक गोष्ठी किया शिक्षकों का सम्मान

द्रोपदी कन्या इंटर कॉलेज से जसरीन जहीर , श्रुति प्रज्ञानंद , ज्योति देवी, श्रवोनी , हुमा , लक्ष्मी त्यागी , राखी यादव , चक्षु प्रिया , सारिका देवी , अहियापुर फरीदपुर से कुमारी सूर्या , पूजा कश्यप सहित कई शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वृजेश शर्मा जी ने किया ।