गोरखपुर:बकाया बिजली बिल के भुगतान को लेकर पहली बार ज्यादा छूट देने का आदेश हुआ है। इससे शहर के लगभग 25000 उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। बिजली निगम का बिल बकाया लगभग 83 करोड़ रुपये है।
बताया जा रहा है कि इस योजना का लाभ एक किलोवाट के कामर्शियल कनेक्शन लेने वाले व दो किलो वाट के घरेलू कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। बताया जा रहा है कि शहरी क्षेत्र के नेवर पेड उपभोक्ता लगभग 2584 हैं, जिन पर लगभग 9 करोड़ 91 लाख बकाया है।
वहीं, एक मार्च 2025 से बिल नहीं जमा करने वाले लगभग 22924 उपभोक्ता हैं जिन पर लगभग 73 करोड़ 94 लाख बकाया है। इस सभी उपभोक्ताओं को इस छूट का लाभ मिलेगा। कुल उपभोक्ता की बात करें तो कुल लगभग 25 हजार उपभोक्ताओं पर 83 करोड़ बकाया है।
अधीक्षण अभियंता शहरी लोकेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पहली बार सरचार्ज के बाद मूलधन में 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इसका लाभ लोगों का उठाना चाहिए।