बरेली । निक्की पुत्र सुरेश निवासी सुभाष नगर बरेली में रहते है,और उनकी पत्नी कोमल पुत्री अयोध्या प्रसाद निवास सदर कैन्ट बरेली की रहने वाली हैं दोनो की मुलाक़ात एक शादी समारोह में हुई, थी और वो छोटी सी मुलाकात जीवनभर साथ रहने का ज़रिया बन गई, पहले दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ आज वो पत्नी बनकर करवाचौथ का व्रत ऱखकर अपने पति निक्की की लम्बी आयु की कामना ईश्वर से करती हैं निक्की भी कोमल को हर खुशी देने में उनके साथ रहते हैं, उनकी शादी के फैसले पर अपने बारे मे घर वालो को स्वंय ही बताया तो घर वालो की रजामंदी शामिल हो गई, फिर दोनों की शादी 26 अक्टूबर 2015 मे बहुत धूमधाम से हुई, आज 8 वर्ष हो गये शहनाई बरात घर में हुई हमारी शादी को इस 26 Oct 2023 की वर्ष आठ पूरे हुए हैं।