बरेली । थाना बिशारत गंज और ए एन टी एफ पुलिस ने 40 लाख रुपये की ड्रग्स के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। इनके पास से पुलिस ने 2 किलो अफीम बरामद की है। पूछताछ में पता चला है कि यह झारखंड से ड्रग्स लाकर बरेली और पंजाब में सप्लाई करते थे। एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान को शिकायत मिली। जिसके बाद एसएसपी ने सीओ आंवला को इस गिरोह की तलाश में पुलिस की 2 टीम लगाईं।
सीओ आंवला ने इस गिरोह की तलाश में बिशरतगंज थाना पुलिस को लगाया। आज दोपहर पुलिस ने अखा मोड से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें जगत सिंह पुत्र टेकचंद निवासी धनेती मजरा गुर्जर पुर थाना अलीगंज , बेचेलाल पुत्र अशर्फी लाल ग्राम पच्चीसा मजरा धनेती थाना अलीगंज , ममता उर्फ कुसुम पत्नी जगत पाल निवासी धनेती मजरा गुर्जर पुर थाना अलीगंज इनके पास बैग में सब्जी के बीच यह ड्रग्स के पैकेट भरे हुए थे। आरोपियों के पास से एक मोबाइल और 790 रुपये भी बरामद किए गए हैं। एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। इनसे पूछताछ में पता चला है कि यह झारखंड से ड्रग्स लाते थे। बरेली और दूसरे स्थानाें पर यह सप्लाई करनी थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यह गिरफ्तारी की है।
एक महिला सहित तीन ड्रग्स तस्कर किये गिरफ्तार
पुलिस ने 2 किलो अफीम बरामद की
Prev Post