बरेली । ऑटो रिक्शा टैम्पू चालक वेलफेयर एशोशियशन लगातार ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही है । और अधिकारियों को ज्ञापन दे रही है । ऑटो चालक के दो वीडियो भी वाइरल हुए एक ही ऑटो चालक से क्यों होती है मारपीट और ट्रैफिक पुलिस पर क्यों लगाता है मारपीट का आरोप ,
कुछ दिन पहले ऑटो चालक वीरपाल पुत्र दलपत सिंह निवासी जगत पुर थाना बारादरी अपना ऑटो चलाता कुछ महीने पहले थाना फरीदापुर क्षेत्र में जेब से रुपये निकलने के बाद इसको पुलिस के हवाले किया था बाद में छोड़ दिया , उसके बाद 16 तारीख को इज़्ज़त नगर की तरफ से सवारी लेकर आ रहा था तब कर्मचारी नगर के पास ट्रैफिक पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया था उसके बाद 22 सितंबर को सेटेलाइट के पास सीएनजी पम्प के पास सड़क पर ऑटो खड़ा था । उसी समय सीएनजी से भरी गाड़ी आ गई उसने ऑटो चालक वीरपाल से हटाने को कहा इसी बात पर गाड़ी बाले से कहा सुनी हो गई वीरपाल ने अपने 3 साथियों को बुला लिया उसके बाद सीएनजी गाड़ी बाले से मारपीट शुरू हो गई बहा खड़े कुछ लोगो ने वीडियो बना ली , उसके बाद वीडियो मारपीट की वीडियो वायरल कर दी । गाड़ी बाले ने थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज करा दिया उसके बाद से ऑटो रिक्शा टैम्पू चालक वेलफेयर एशोशियशन के अध्यक्ष कृष्ण पाल के नेतृत्व में कई बार धरना प्रदर्शन किया । बही ट्रैफिक पुलिस का कहना है ऑटो चालक कर्मचारी नगर में ट्रैफिक पुलिस के सुरजीत पर पिटाई का आरोप लगा रहा है उस दिन सुरजीत की डियूटी बहा थी नही , और सेटेलाइट पर ट्रैफिक के कमलेश ठाकुर पर पिटाई करने का आरोप लगाया है उस समय सीएनजी गाड़ी के ड्राइवर से मारपीट हुई है उसने थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज कराया है ट्रैफिक पुलिस का इसमे कोई रोल नही ।