स्पोर्ट्स डेस्क: चीन के हांगझाउ में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स के 11वें दिन यानी बुधवार को भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 12 पदक जीते। इसमें तीन गोल्ड (स्वर्ण), पांच सिल्वर (रजत) और चार ब्रॉन्ज (कांस्य) मेडल शामिल हैं। अब तक एशियाड में भारत के नाम कुल 81 पदक हो गए हैं और अब पदकों का शतक लगाना आसान बन गया है।
आज के दिन की शुरुआत 35 किमी दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल जीतने से हुई। मंजू रानी और राम बाबू की जोड़ी ने भारत को दिन का पहला पदक दिलाया। इसके बाद आर्चरी (तीरंदाजी) में ओजस और ज्योति ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। स्क्वैश में अनहत और अभय का सफर ब्रॉन्ज मेडल पर खत्म हुआ। मुक्केबाजी में प्रवीण हुड्डा ने ब्रॉन्ज और लवलीना ने सिल्वर पदक जीता। ग्रीको रोमन स्टाइल कुश्ती में सुनील कुमार ब्रॉन्ज जीतने में सफल रहे। हरमिलन बैंस ने 400 मीटर और अविनाश साबले ने 5000 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीता।
नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल
दिन के अंत में पदकों की बारिश हुई। महिला रिले टीम ने 400 मीटर रिले रेस में सिल्वर मेडल जीता। भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड और किशोर जेना ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। दिन का अंत 400 मीटर रिले रेस में पुरुष टीम के गोल्ड मेडल जीतने के साथ हुआ।
भारत के पास अब तक 81 पदक
गोल्ड मेडल- 18
सिल्वर मेडल- 31
ब्रॉन्ज मेडल- 32
कुल मेडल- 81