एशियाड में नौवें दिन दो ब्रॉन्‍ज मेडल जीत के साथ भारत की शुरुआत

रोलर स्केटिंग में महिला और पुरुष टीम ने जीता कांस्य

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे एशियन गेम्स का सोमवार (2 अक्टूबर) को नौवां दिन है। आज भारतीय खिलाड़ी बैडमिंटन, हॉकी, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स, स्‍क्‍वैश, रोलर स्केटिंग और तीरंदाजी जैसे खेलों में अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं। आज की शुरुआत दो ब्रॉन्‍ज मेडल जीतने से हुई है, जो 3000 मीटर रिले इवेंट (रोलर स्‍केटिंग) में भारतीय महिला और पुरुष टीम ने जीते हैं।

हांगझोउ एशियन गेम्स के 8वें दिन भारत ने तीन गोल्ड सहित 15 पदक जीते। पहली बार भारत ने एक दिन में इतने मेडल जीते। आज भी भारतीय खिलाड़ियों से ऐसे ही धमाकेदार खेल की उम्मीद है।

विथ्‍या ने की पीटी उषा के रिकॉर्ड की बराबरी

वहीं, संतोष कुमार और यशस पलाक्ष पुरुषों की 400 मीटर हर्डल के फाइनल में पहुंच गए हैं। वह अपनी हीट में 49.28 सेकेंड का समय लेकर पहले स्थान पर रहे, जबकि यशस ने अपनी हीट में 49.61 सेकेंड के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। विथ्या रामराज ने वूमेन्स 400 मीटर हर्डल के फाइनल में जगह बना ली है। इस दौरान विथ्या ने दिग्गज पीटी उषा के राष्ट्रीय रिकॉर्ड चिह्न (55.42 सेकेंड) की बराबरी कर ली। विथ्या ने अपनी हीट में शीर्ष स्थान हासिल किया।