एसआरएम राजकीय आयुर्वेदिक कालेज में रंगोली , पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता में 153 छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया

प्रतियोगिताओं में 153 छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

बरेली । आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के आदेशानुसार अष्टम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस-2023 समारोह के अन्र्तगत एसआरएम राजकीय आयुर्वेदिक कालेज बरेली द्वारा दिनांक 31 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक प्रतिदिन कार्यक्रम किये जायेंगे। आयुष मंत्रालय द्वारा इस वर्ष का विषय ’’हर दिन हर किसी के लिये आयुर्वेद’’ निर्धारित किया गया है। संस्था द्वारा आयुष-प्रमोद-2023 के अन्तर्गत कार्यकमों की श्रंखला में रंगोली प्रतियोगिता , पोस्टर प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

एसआरएम राजकीय आयुर्वेदिक कालेज में रंगोली , पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता में 153 छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया
एसआरएम राजकीय आयुर्वेदिक कालेज में रंगोली , पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता में 153 छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया

प्रतियोगिताओं में 153 छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में बरेली शहर के मेयर उमेश गौतम एवं प्राचार्य एवं अधीक्षक प्रो डी के मौर्य ने सर्वप्रथम धन्वतरि भगवान को माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। प्राचार्य एवं अधीक्षक प्रो डी मौर्य एवं प्रो प्रीति शर्मा द्वारा महापौर उमेश गौतम को पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया। उमेश गौतम ने कहा कि आयुर्वेद रोग को जड से खत्म करने की चिकित्सा है। आयुर्वेद के प्रचार और प्रसार की आवश्यकता है, हमें अपनी संस्कृति की धरोहर आयुर्वेद को अपनाने के लिये जागरूकता अभियान चलाना चाहिये, उसमें सहयोग के लिये वे हमेशा तत्पर है। प्राचार्य एवं अधीक्षक प्रो डी के मौर्य ने महापौर को धन्यवाद दिया एवं उनके विचारों को क्रियान्वय करने के लिये प्रयास शुरू करने के लिये कहा। उन्होने कहा प्रतिदिन आयुष मंत्रालय के प्राटोकाॅल के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेंगे। आयुष मंत्रालय द्वारा ’’हर दिन हर किसी के लिये आयुर्वेद’’ के अन्र्तगत छात्रों के लिये आयुर्वेद, किसानों के लिये आयुर्वेद, जनस्वास्थ्य के लिये आयुर्वेद को दृष्टिगत रखते हुए कार्यकम आयोजित किये जा रहे हैं।

एसआरएम राजकीय आयुर्वेदिक कालेज में  रंगोली , पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता में 153 छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया
एसआरएम राजकीय आयुर्वेदिक कालेज में रंगोली , पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता में 153 छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया

उमेश गौतम ने छात्रों द्वारा बनायी रंगोली को देखा, छात्रों के विचारों की सराहना की, उनके द्वारा विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। रंगोली प्रतियोगिता के विजेता बैच 2020 के आशीष एवं कामनी द्वितीय स्थान पर अंशिका-संगीता रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बैच 2022 के मौ0 सरफराज, द्वितीय स्थान पर बैच 2021 की शालीन स्माॅली तथा स्लोगन प्रतियोगिता में बैच 2021 के आकाश यादव द्वितीय स्थान पर बैच 2019 की बुलबुल चैधरी एवं बैच 2020 की कीर्ति किरन रही। कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल में प्रो योगोश कुमार, डाॅ प्रणव गौतम, डाॅ वीर कीर्ति रहे। कार्यकम का संचालन डाॅ शान्तुल गुप्ता द्वारा किया गया। अष्टम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस-2023 के अन्तर्गत कार्यक्रमों की श्रंखला को प्रो देवकी नन्दन शर्मा, डाॅ संतोष कुमार, डाॅ अतुल कुमार, डा रिंकी, डाॅ अरूणेन्द्र कुमार सिंह, डा मधु द्वारा आयोजित किया जा रहा है।