कई महीनो से नहीं मिला मानदेय , स्कूलो में कराया जाता है हमसे झाड़ू पोंछा

रसोइया वेलफेयर एसोसिएशन ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

बरेली। रसोइया वेलफेयर एसोसिएशन ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में अध्यक्ष प्रेमवती के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।
संरक्षक मंगल सेन मौर्य ने बताया की रसोइ‌या से विद्यालय में बह कार्य कराये जाते है जो एक सफाई कर्मचारी के होते है। विद्यालय फील्ड में झाडू व कमरों में झाहू- पोछा व फुलबारी में निराई-गुडाई के कार्य कराए जाते है ।
गुड्डी देवी ने कहा कि हमारा मानदेय बहुत कम है हमारा मानदेय 10 हजार प्रति माह दिया जाय। हम रसोइयों को नियमित किया जाए और राज्य कर्मचारी घोषित किया जायें। माह में कम से कम दो अवकाश मीले हम लोगो को अबकाश नही मिलता है ।
धरना प्रदर्शन के दौरान शोनाली शर्मा, ममता देवी, नन्ही देवी, चंद्रवती, प्रीति गंगवार , मंगल सेन मौर्य , गुड्डी देवी गंगवार रेखा देवी सहित दर्जनों महिला रसोइया मौजूद थी।