कबूतर को लेकर पड़ोसियों ने बुजुर्ग को पीटा , मौत

मुजम्मिल उसका बेटा मुजीब , बेटी याशीमन के चोट आई थी

बरेली । थाना किला क्षेत्र के मुहल्ला बाकर गंज मठिया के पास निवासी 50 बर्षीय मुजम्मिल पुत्र अच्छन की पड़ोसियों ने कबूतर को लेकर घर में घुसकर मारपीट की जिससे मुजम्मिल उसका बेटा मुजीब , बेटी याशीमन के चोट आई थी मुजम्मिल के ज्यादा चोट होने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया उसके बाद मुजम्मिल की मौत हो गई ।
म्रतक के बेटे ने बताया रविवार 1 अक्टूबर को पड़ोस के रहने वाले मुस्तकीम और गुल्लू ने मेरे पिता मुजम्मिल से कहा मेरा कबूतर तुम्हारे यहां आ गया है मुजम्मिल बोले मेरे पास कबूतर नहीं है आकर देख लो इतनी बात पर मुस्तकीम और गुल्लू ने गालियां देना शुरू कर दी मुजम्मिल ने गलियों का विरोध किया तभी मुस्तकीम , गुल्लू उनके साथ में सात आठ लोग परिवार के घर में घुस गए और लात घुसो से ईंटों से हमला कर दिया जिसमें मुजम्मिल बेटा मुजीब और बेटी यासमीन की पिटाई कर दी मुजम्मिल के गंभीर चोट आने के कारण उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया मुजम्मिल कोमा में चले गए डॉक्टर ने परसों शुक्रवार को जवाब दे दिया इनको घर ले जाओ परिवार बाले घर ले आये। शनिवार की शाम को मुजम्मिल की मौत हो गई। परिवार बालो ने थाना किला पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा ।