करवाचौथ पर बाजार में रही सुहागिनों की भीड

सजन की लंबी उम्र की कामना करने के साथ ही 16 श्रृंगार का सामान खरीदा

बरेली। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक सुहागिनों में सजने की होड़ लगी रही। कॉस्मेटिक की दुकानों पर महिलाएं अपने श्रृंगार का सामान लेते बुधवार को दिखाई दी, वही कपड़ों की दुकान पर भी मनपसंद साड़ी लेने के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रही। कपड़ा व्यापारी प्रमोद वर्मा विक्की गुप्ता बताते हैं, पिछले 10 वर्ष से करवाचौथ पर कोरोना के चलते सुनसान रहती थी ।लेकिन इस बार बिक्री बड़ी है आगे भी उम्मीद है दीपावली व दशहरा के त्योहार पर पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार व्यापार में बढ़ोतरी होगी।