प्रयागराज : संगम की रेती पर 13 जनवरी से भव्य और दिव्य महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. देश-विदेश के लोग यहां आकर डुबकी लगा रहे हैं. इसी कड़ी में कल यानी कि 5 फरवरी को पीएम मोदी भी प्रयागराज आएंगे. उनका कार्यक्रम भी जारी हो चुका है. वहीं प्रधानमंत्री के दौरे से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने भी डेरा डाल दिया है. सीएम योगी भी आज प्रयागराज में ही हैं. वह सुरक्षा व्यवस्था को परखेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार की सुबह 10 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पर विशेष विमान से उतरेंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से नैनी के दिल्ली पब्लिक स्कूल मैदान में उतरेंगे. यहां से वह 10.45 बजे अरेल घाट जाएंगे. यहां से फिर नाव के जरिए संगम नोज पहुंचेंगे. सुबह 11 से 11.30 बजे तक का समय मेले में पीएम के लिए आरक्षित रखा गया है.
स्नान करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ प्रमुख साधु-संन्यासियों से मुलाकात भी कर सकते हैं. 12:30 बजे उनकी इसी रूट से नई दिल्ली वापसी होगी. पीएम मोदी कुल मिलाकर ढाई घंटे तक रहेंगे. इससे पहले पीएम मोदी 13 दिसंबर 2024 को प्रयागराज आए थे.
पीएम मोदी इस बार के प्रयागराज दौरे के दौरान समरसता का संदेश भी दे सकते हैं. साल 2019 में उन्होंने स्वच्छता दूतों के पांव पखारे थे. महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ में कई लोगों की मौत के बाद आशंका जताई जा रही थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यक्रम को रद्द कर सकते हैं. हालांकि अब इसे लेकर तस्वीर साफ हो चुकी है.